Pavitra Bijak : Pragya Bodh : Kahara : 3 : 6
पवित्र बीजक : प्रग्या बोध : कहरा : 3 : 6 कहरा : 3 : 6 फिर फिर चना चबाय विषय के , काम क्रोध मद लोभ के हो ! शब्द अर्थ : चना चबाय : इच्छा जागृत होना ! विषय = काम वासना ! काम क्रोध मद लोभ = तृष्णा के विविध रूप ! प्रग्या बोध : परमात्मा कबीर कहरा के इस पद मे कहते है माया तृष्णा बडी उग्र बलवान होती है वह कभिभी जागृत होकर मन पर हावी होकर मन को भटकाती है ! स्त्री पुरूष बाल बूढे कोई तृष्णा के मार से बच नही सकते जब तक उससे प्यार करना नही छोडते ! तृष्णा के विविध रूप है और उनसे बचने की विधी केवल एक है मुलभारतिय हिन्दूधर्म का जीवन मार्ग अपनाना शिल सदाचार का पालन करना ! धर्मविक्रमादित्य कबीरसत्व परमहंस दौलतराम जगतगुरू नरसिंह मुलभारती मुलभारतिय हिन्दूधर्म विश्वपीठ कल्याण , अखण्ड हिन्दुस्तान , शिवशृष्टी